बरेली,यूपी। उत्तरप्रदेश के बरेली में सुभाष नगर स्थित रविवार को बाबा श्री तपेश्वर नाथ मंदिर में हर साल की भाँती इस वर्ष भी श्री तपेश्वर नाथ सेवा दल तत्पादन 18वां श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। गणेश उत्सव 7 सितंबर से 10 सितंबर तक मनाया जायेगा। श्री गणेश पुराण कथा दिव्या एवं भव्य आयोजन होगा 11 सितंबर को गणपति अवतार गणेश पूजन रहस्य तथा विश्राम सुबह 10:00 होगा इसके बाद 1:00 बजे दही हांडी और शोभा यात्रा विसर्जन तपेश्वरनाथ मंदिर से मुख्य मार्ग होते हुए 84 घंटा मंदिर से राम गंगा घाट पर गणपति का विसर्ज किया जायेगा।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी
Author: News Update Up
Post Views: 182