खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार, 380 लीटर डीजल बरामद

बरेली। थाना हाफिजगंज पुलिस ने हाईवे व ढाबों पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है , कब्जे से 7 अदद प्लास्टिक जरीकैनों में करीब 380 लीटर डीजल बरामद की है। थाना हाफिजगंज पुलिस ने हाईवे व ढाबों पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले अभियुक्त राजू पुत्र तुलाराम निवासी नौआ नगला थाना हाफिजगंज और मोहन स्वरूप पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम हरहरपुर मटकली थाना हाफिजगंज को सेंथल तिराहे से राजघाट को जाने वाली सड़क भट्टे के पास से मय ट्रकों से चोरी किये गये 380 लीटर डीजल के साथ गिरफ्तार किया गया । पूछताछ पर बताया कि साथी शिवम पंडित पुत्र प्रेमशंकर निवासी औरंगाबाद व पंकज पुत्र पिन्टू गंगवार निवासी ग्राम नौआ नंगला थाना हाफिजगंज बरेली के साथ मिलकर पिछले काफी समय से हाईवे व ढाबों पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करते हैं, डीजल को इकट्ठा करके शिवम पंडित की गाड़ी से कैनों में डीजल भरकर अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात लोगों को बेच देते हैं और इस काम में जो पैसा आता है, उसको सभी लोग बराबर-बराबर बाँट लेते हैं, कल रात में भी हम दोनों व हमारे साथी शिवम पंडित व पंकज गाड़ी से डीजल कैनों में भरकर बेचने के लिए जा रहे थे हम दोनो को पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह ,उप निरीक्षक सतीशचन्द्र , उनि श्री प्रमोद कुमार, उनि सुनील कुमार ,उनि सन्तवीर सिंह , हेका दिनेश कुमार, का मोहित कुमार, का अक्षय कुमार , का अंकित तोमर ,आरक्षी चालक सरताज अली मोजूद थे।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE