चेकिंग के दौरान 2 अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, 4 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

बरेली : चेकिंग के दौरान बहेड़ी पुलिस ने दो अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बरामद चोरी की मोटरसाइकिल एक भोजीपुरा थाना क्षेत्र से तो दूसरी उत्तराखंड के रुद्रपुर से चोरी की गई है। वा हन चेकिंग के दौरान बहेड़ी पुलिस को बुधवार दोपहर 2:45 पर सकरस फाटक के पास 2 संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल लेकर भागने लगे। मोटरसाइकिल पर दोनों तरफ नंबर ना देखकर पुलिस ने तत्काल रोककर गाड़ी के कागज मांगे तो पता चला की गाड़ी चोरी की है और इसको दो-तीन दिन पहले भोजीपुरा थाना क्षेत्र से चुराया गया है जिसका भोजीपुरा थाने में मुकदमा पंजीकृत है।

पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम विकास शर्मा पुत्र जशोदानंद निवासी ग्राम धर्मपुर थाना हाफिजगंज जनपद बरेली हाल निवासी मोहल्ला जगतपुरा वार्ड नंबर 1 रुद्रपुर और दूसरे ने अपना नाम अजय कुमार पुत्र सर्वेश कुमार निवासी मोहल्ला जगतपुरा वार्ड नंबर 1 रुद्रपुर उत्तराखंड बताया। वही दोनों चोरों ने एक अन्य मोटरसाइकिल को टोपाज बार हल्द्वानी से चोरी करना बताया। पुलिस ने दोनों चोरों के पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है दोनों चोरों को संबंधित वाहन चोरी के मुकदमो के आधार पर जेल भेजा गया है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE