रोटरी क्लब शिविर में हुआ 25 यूनिट रक्तदान

बरेली। रोटरी क्लब आफ बरेली ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रहे स्वर्गीय विवेक गर्ग की स्मृति में लगाए गए रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्तदान का सहयोग किया। शिविर में रोटरी क्लब ऑफ बरेली ग्रेस तथा बरेली सेंट्रल का भी सहयोग रहा। क्लब अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने सभी को रक्तदान के महत्व को समझाया। बताया की एक व्यक्ति के रक्तदान से हम तीन जिंदगियां बचा सकते हैं। शिविर का उदघाटन पूर्व गवर्नर रोटेरियन किशोर कटरू ने करके रोटरी क्लब द्वारा किए गए इस मानव कल्याण के कार्य की सरहना की।डीजीएन राजेन विद्यार्थी ने कहा की रक्तदान से ना केवल हम दूसरे को ज़िंदगी प्रदान करते हैं वरन् यह स्वयं के लिये भी लाभकारी है। गवर्नर नामित रोटेरियन राजेन विद्यार्थी ने रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की। मीडिया प्रभारी आत्मशरण अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान करने में मयूर अग्रवाल, शांतनु जौहरी, शचींद्र सक्सेना, अंशु शर्मा, अमित मनोहर, कुश सक्सेना, वैभव अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, सचिन गुप्ता, मनीष शर्मा, मनमीत सिंह, राहुल अग्रवाल, शशांक मित्तल, शिवम अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, एन के प्रधान, जितेंद्र अरोरा, नीरज सक्सेना एवं रोटरी क्लब ऑफ बरेली ग्रेस की अध्यक्ष निधि अग्रवाल, ट्रेनर मीना गुप्ता ,राखी मनोहर, कृति अग्रवाल, रुचि अग्रवाल एवं अवंतिका गुप्ता आदि ने रक्तदान किया। शिविर में प्रधीर गुप्ता, नरेश मलिक, राजीव गुप्ता, आनंद प्रकाश गोयल, मनीष गोयल, अंकित अग्रवाल, अरविंद पथरिया, पंकज श्रीवास्तव, मयंक सक्सेना एवं रोटरी क्लब बरेली सेंट्रल के अध्यक्ष मनमीत कपूर, दिलीप श्रीवास्तव उपस्थित  रहे।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE