बरेली । अग्रवाल सेवा समिति का 42 वें हरियाली तीज मेले का आयोजन 6 अगस्त शाम 4:00 बजे से महाराजा अग्रसेन पार्क रामपुर गार्डन में होगा। मेले में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए संस्था के महामंत्री राजीव बूबना ने बताया की मेले का शुभारंभ बरेली के मंडल आयुक्त सौम्या अग्रवाल , ममता अग्रवाल पत्नी कैंट विधायक संजीव अग्रवाल एवं निधि वत्स नगर आयुक्त के कर कमलों के द्वारा होगा। मीडिया प्रभारी राज अग्रवाल ने बताया की मेले का संयोजन उमेश अग्रवाल ,अन्जय अग्रवाल,अतुल अग्रवाल एवं महिला संयोजिका हनी अग्रवाल, मिली अग्रवाल, अमिता अग्रवाल , के द्वारा होगा मेले के मुख्य आकर्षण मैसेज मेला तीज, मिस मेला तीज, मेहंदी प्रतियोगिता, लॉन्ग एवं हेल्दी हेयर प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता आदि सहित लकी ड्रा का भव्य आयोजन होगा। संस्था के सह मीडिया प्रभारी रिशुल अग्रवाल ने बताया की मेगा हाइट ,रामा श्यामा पेपर मिल एवं कनकधारा जैसे बरेली के सुप्रसिद्ध समूह मेले के प्रायोजक के रूप में रहेंगे। प्रेस वार्ता में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल,सुमित अग्रवाल मनीषा अग्रवाल बुबना मुकुल अग्रवाल नीलेश अग्रवाल राजीव अग्रवाल सहित अग्रवाल सेवा समिति पदाधिकारी रहे।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी