बरेली । घर के सामने शोर मचाने को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिससे कई लोग घायल हो गए घटना की शिकायत दोनों ही पक्षों ने पुलिस से कर दी जिसने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।
इज्जत नगर थाना क्षेत्र के गांव कलहारी निवासी 55 वर्षीय ओमकार पुत्र गेंदन लाल उसकी पत्नी प्रेमवती और बेटी तन्नो व दूसरे पक्ष के गांव के ही रहने वाले भारत सिंह को इलाज के लिए आज सुबह जिला अस्पताल लाया गया जहां ओमकार ने बताया कि गांव के कुछ लोग उसके घर के सामने खाली पड़ी जमीन पर एकत्र रहते हैं और गाली गलौज करते हैं लगभग 20 दिन पूर्व उसने इसका विरोध किया तो भारत सिंह, वीरपाल आदि ने उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की लेकिन गांव के लोगों ने मामले को रफ्ता दफा करा दिया जब यह बात ग्राम प्रधान मुकद्दर अली को पता चली तो वह आज सुबह उससे मिलने के लिए उसके घर आया था उसके जाने के बाद जैसे ही भारत सिंह व उसके घर वालों को इस बात की जानकारी हुई वह फिर से उसके घर के सामने आ गए और गली गलौज करने लगे विरोध करने पर उन्होंने लाठी डंडों से उसके घर में घुसकर हमला कर दिया जिससे ओमकार, प्रेमवती, उनकी बेटी तन्नो तीन लोग घायल हुए। वहीं भारत सिंह ने कहा कि उसके चाचा खेमकरण की दुकान ओमकार घर के सामने है और वह अपने चाचा की दुकान पर बैठने जाता था लेकिन ओमकार उसका विरोध करता था जिसके चलते वह चाचा की दुकान पर नहीं जाता है लेकिन आज सुबह में किसी काम से चाचा की दुकान पर गया तो ओमकार ने उसके साथ गाली गलौज की और विरोध करने पर हमला कर दिया घटना के बाद मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने मामले को दफा दफा कर दिया लेकिन दोनों ही पक्षों ने घटना की शिकायत पुलिस से कर दी जिसने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज कर मामले की जाच शुरू कर दी।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी