मुरादाबाद में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर रेड, 888 नामक गैंग के 6 लोग गिरफ्तार 5 फरार

मुरादाबाद,यूपी। उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने छापा मार कर अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस फैक्ट्री में पुलिस के हाँथ लगे अवैध हथियार, बने-अधबने हथियार एवं अन्य सहायक सामान जो अवैध शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त होता है। पुलिस ने कार्यवाही के दौरान मास्टरमाइंड समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। और 5 अपराधी मौके से फरार हो गए। मिर्जापुर वेब सीरीज जैसा भौकाल बनाने के लिए बीएससी एग्रीकल्चर का छात्र 888 नाम से गैंग बनाकर हथियारों की सप्लाई करता था।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि मझोला थाना क्षेत्र के लाकड़ी फाजलपुर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री बनाने का भंडाफोड़ किया गया है। मकान की छत पर टीनशेड बनाकर कई वर्षों से अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा था। इसके बाद कई शहरों में इनकी सप्लाई की जाती थी। प्रति तमंचा पांच हजार रुपये में बेचते थे। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान मझोला के लाकड़ी फाजलपुर निवासी रियासत (कारीगर और मास्टरमाइंड), लाकड़ी पुरानी चामुंडा निकट निवासी साहिल, विकास नगर का दुष्यंत, गलशहीद के असालतपुरा निवासी समीर, बिलारी के अहरोला मल्लपुर निवासी अमन और रामपुर के सैफनी थाना के गांव जटपुरा निवासी सतेंद्र को गिरफ्तार किया है। अंधा हनीफ की मृत्यु के बाद रियासत बड़े भाई की विरासत संभाल रहा था। रियासत तमंचा बनाने का मास्टर है। दुष्यंत, समीर और साहिल कई शहरों में हथियारों की सप्लाई करते थे। जिसके एवज में प्रति तमंचा पांच हजार रुपये वसूलते थे। कई वर्षों से यह गोरखधंधा चल रहा था।

एसपी सिटी ने बताया कि इसी बीच आईएफटीएम विश्वविद्यालय के बीएससी एग्रीकल्चर का छात्र सतेंद्र गैंग में शामिल हो गया। मिर्जापुर वेब सीरीज जैसा भौकाल बनाने के लिए सतेंद्र ने रसूख बढ़ाने और आर्थिक रूप से गैंग को मजबूत करने के लिए भारी मात्रा में अवैध हथियारों की सप्लाई शुरू की। गैंग का वर्चस्व बनाने के लिए 888 नाम का गैंग बनाया और उसका सरगना बन गया। छिनैती, लूटपाट समेत अन्य वारदातों को अंजाम देने लगा। एसपी सिटी ने बताया कि आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में पहले से ही रियासत पर छह, समीर, साहिल, दुष्यंत पर दो-दो, अमन पर एक और सरगना सतेंद्र पांच पर मुकदमे पंजीकृत हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। वहीं फरार कुंदरकी के अभिषेक समेत पांच की तलाश की जा रही है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने फैक्ट्री से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। जिसमें 315 बोर के 17 तमंचा और तीन 12 बोर के हैं। 30 अधबने तमंचा और बैरल। 73 वेल्डिंग रॉड, एक ड्रिल मशीन, 2 ग्लाइंडर मशीन, 70 फायरिंग पिन, 25 तमंचा बनाने में प्रयोग होने वाली स्प्रिंग, कारतूस बनाने वाली डाई, एक खराद मशीन, एक पेंट स्प्रे मशीन, एक भट्टी, पांच जिंदा कारतूस व पांच खोखा और शस्त्र बनाने वाले अन्य उपकरण बरामद हुए हैं।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE