आरोग्यम स्वास्थ्य शिविर में हुई 600 बच्चों की जांच

बरेली। रोटरी क्लब बरेली साउथ द्वारा विद्या बोर्ड स्कूल में आरोग्यम स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 तक के 600 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया । जिसने मुख्य रूप से आंख, दांत और कान के साथ-साथ हीमोग्लोबिन का टेस्ट भी कराया गया । कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष नीरव निमेष अग्रवाल, सीडीएस बरेली जोन विनय कृष्णा और पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

स्कूल की छात्राओं द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। रोटरी क्लब साउथ के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव हिमांशु कौशिक, कम्युनिटी सर्विस डायरेक्टर संदीप मेहरा, विमल मेहरोत्रा, दिनेश खंडेलवाल, रोहित जिंदल डॉक्टर नीलू मेहरोत्रा, का सक्रिय सहयोग रहा। डॉ अनमोल अग्रवाल, डॉ प्रियांशी मेहरोत्रा, डॉ ललित पागरानी,डॉ सुधीर कुमार यादव, डॉ कृतिका अग्रवाल द्वारा सभी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। एक पेड़ मां के नाम मंडल अध्यक्ष नीरव निमेष अग्रवाल, विनय कृष्णा, स्कूल के बच्चों के साथ रोटरी साउथ के सदस्यों ने स्कूल में पौधे लगाए। प्रधानाचार्य युवान कुंवर, संयोगिता चौधरी, शुभी गुप्ता, विश्व जीत सिंह, संजय सिंह का सक्रिय सहयोग रहा। मंच संचालन डॉक्टर श्रद्धा महाजन द्वारा किया गया।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE