बरेली,यूपी। पुलिस मॉडर्न स्कूल पुलिस लाइन बरेली में 78वां स्वतंत्रता दिवस स्कूल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमे स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए इस अवसर पर जिले के आई.जी डॉक्टर राकेश सिंह जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। आई.जी डॉक्टर राकेश सिंह जी एसपी ट्रैफिक शिवराज सिंह जी, सी ओ मैडम अनीता चौहान जी और प्रधानाचार्या डॉक्टर किरन देवी ने बच्चों की प्रस्तुति की बहुत सराहना करते हुए वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट नंबरों से पास हुए विद्यार्थियों को आई.जी सर के हाथों पुरस्कृत किया गया और जिन बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया उनको भी पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉक्टर किरन देवी ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा । कार्यकम के अन्त में प्रधानाचार्या ने डॉक्टर किरन देवी सभी का आभार व्यक्त किया।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी