बरेली। थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के गांव हरेली अलीपुर निवासी पीड़ित महिला राजवेटी पत्नी सोनपाल बैंक जाते समय दो बदमाशों ने लूट कर ली महिला ने थाना में शिकायत की कोई कार्रवाई नहीं हुई पीड़ित महिला बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। रामबेटी ने बताया 18 जुलाई को टिसुआ बैंक से समूह का काम निपटाने के बाद वापस घर को जा रही थी तभी रास्ते में लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के पास दो बाइक सवार मेरे सोने के कुण्डल लूटकर फरार हो गए, लुटेरों के जाते वक्त का स्कूल के सीसी टीवी कैमरे में फुटेज कैद हो गया। अभियाक अपराधियों का कुछ भी पता नहीं चल सका है। थाना फतेहगंज पूर्वी में शिकायत की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी
Author: News Update Up
Post Views: 55