दर्जनों स्मार्ट स्ट्रीट लाइटें खराब, सड़क पर अंधेरा

बरेली,यूपी। खलील स्कूल तिराहे से लेकर कुतुबखाना की ओर जाने वाली सड़क पर दर्जनों स्मार्ट स्ट्रीट लाइटे लगी हुई, फैंसी लाइट लेम्प भी लगे हुए है यह दिन मे तो दिखते हैं पर रात में नही दिखते जिस वजह से लोगों को अंधेरे में ही सड़क पर चलना पड़ रहा है। आटोरियम हाल, बार्ड ऑफिस, जिला परिषद आदि प्रसिद्ध जगह इसी मुख्य सड़क पर है। यह सड़क दरगाह आला हजरत की ओर भी जाती है। लाइट लगाने में सरकारी लाखो रुपये खर्च हुए फिर भी लाइट बन्द पड़ी हुई है। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी को जब मोहल्ले के लोगों ने बताया तब स्वयं क्षेत्र में देखा तब मालूम हुआ कि बिहारीपुर पुलिस चौकी के पास लगे तीन खम्बो में लाइट ही नहीं लगी है,चौपला चौराहा से लेकर कुतुबखाना तक स्ट्रीट लाइटो का यही हाल हैं, फेंसी लाइटों का कुछ समय में बुरा हाल है,नॉवल्टी चौराहा स्थित गाँधी आश्रम के लगे खम्बे की लाइट का शीशा ही टूट गया हैं।

बिहारीपुर करोलान के रहने वाले अमान खान ने बताया कि पिछले लगभग 2 महीनो पर पूरी सड़क पर लाइटे बन्द पड़ी हुई,सड़क पर अंधेरा होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं, मोहल्ले के रहने वाले लोगों ने जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी वारसी को समस्या से अवगत कराया, जनसेवा टीम अध्यक्ष पम्मी वारसी ने नगर निगम के पथ प्रकाश विभाग से क्षेत्र की लाइट व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE