इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास अधिवक्ता ने खींचा बीच सड़क पर महिला का दुपट्टा

प्रयागराज। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार पर उठे सवाल। शुक्रवार को एक महिला का दुपट्टा खींचते हुए बीच सड़क पर एक अधिवक्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्कूटी सवार महिला का दुपट्टा अधिवक्ता को साफ़ साफ़ देखा जा सकता है वीडियो में घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने अधिवक्ता को रोकने का प्रयास भी किया लेकिन बदले में उसने लोगों के साथ ही मारपीट करनी शुरू कर दी। इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास कार में स्कूटी छू जाने से नाराज वकील ने महिला का खींचा दुपट्टा, पीड़ित समीक्षा अधिकारी की पत्नी, बार एसोसिएशन में शिकायत, वकील को बार ने जारी किया नोटिस मांगा जवाब

अब सवाल यह है की प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बात करती रहती हैं, “लडकियां रात को सेफ महसूस करती हैं ” आदि जैसे बयान भाषणों में कहती नज़र आती है, लेकिन इस घटना के बाद क्या हम मान लें की ” लडकियां अब सरे आम दिन में भी सुरक्षित नहीं हैं” ?? मिली जानकारी के अनुसार , स्कूटी सवार एक महिला का दुपट्टा एक अधिवक्ता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के नजदीक खींचा। आस पास वाले लोगो ने जब अधिवक्ता का इस शर्मनाक हरकत का विरोश किया तब अधिवक्ता ने लोगों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वकील किस तरह से महिला का दुपट्टा खींच रहा है और विरोध करने पर मारने के लिए दौड़ रहा है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE