बरेली। घर में काम कर रही महिला को रविवार को सांप ने हाथ में काट लिया महिला की हालत बिगड़ने पर परिवार वालों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थाना किला क्षेत्र के आनंद विहार की रहने वाली महिला फरीदा बेगम पति सरफुद्दीन अली घर में काम कर रही थी दो छतिया में सफाई करते समय सांप ने उनके हाथ में काट लिया फरीदा बेगम की हालत बिगड़ने लगी परिवार वालों ने फरीदा बेगम को सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया है दोपहर बाद से हालत में सुधार है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी
Author: News Update Up
Post Views: 124