शाहजहांपुर,कटरा। थाना मीरानपुर कटरा रविवार को रात्रि 12 बजे पुलिस को गोवंशीय पशु की हत्या किए जाने की सूचना मिली थी। तब प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही गोकशी कर रहे आरोपी पुलिस पर धुँआधाड गोलियां चलाने लगे। बदले में पुलिस के द्वारा भी आत्मरक्षा में फायरिंग की गयी। इस मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही हाँथ में गोली लग जाने से घायल हो गया। तथा दो आरोपियों के पैर में गोली लग गयीं। पुलिस की फायरिंग से ग्राम खैरपुर मिल्कीपुर का रहने वाला मो. जफर कुरैशी और ग्राम आलमपुर निवासी रहीम खान दायें पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बायें हाथ में गोली लगने से सिपाही तरुण सिरोही घायल हो गए। मुठभेड़ के दौरान पांच आरोपी भाग गए।
मौके से पकड़े गए तीन आरोपी
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने ग्राम मिल्कीपुर खैरपुर के आसिफ कुरैशी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को घटनास्थल से दो तमंचे, गोकशी के उपकरण आदि बरामद हुए हैं। पुलिस ने घायल पुलिस कांस्टेबल और बदमाशों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। मौके से गिरफ्तार मो. जफर कुरैशी, रहीम खान और आसिफ को रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि फरार युनुस निवासी ग्राम खैरपुर, साजिद निवासी ग्राम आलमपुर, अल्लाहद्दीन निवासी ग्राम वीरमपुर, गफ्फार निवासी ग्राम आलमपुर और मुन्ना की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी