डग्गामार बस और पिकअप की भिड़ंत में 11 की मौत, 27 घायल

बुलंदशहर। दिल्ली-बदायूं -मेरठ स्टेट हाइवे पर थाना सलेमपुर क्षेत्र में डग्गामार प्राइवेट बस और श्रमिकों से भरी मैक्स पिकअप की आमने सामने से हुई जोरदार टक्कर। हादसे में मैक्स सवार 11 लोगों की हुई मौत। और करीब 27 लोग घायल हो गए। वहीं मैक्स गाड़ी में करीब पच्चीस लोग सवार बताए जा रहे है। हादसा इतना भयंकर था कि पिकअप गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया।

साथ ही डग्गामार बसों के संचालन को बंद कराने व उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। मौके पर पहुंचे शिकारपुर सीओ शोभित कुमार ओर एसडीएम प्रियंका गोयल ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया। डीएम सीपी सिंह ने जिला अस्पताल में घायलों से हादसे की जानकारी ली और बताया कि घायलों को शीघ्र इलाज इलाज देना प्राथमिकता है। मृतकों की संख्या डॉक्टर्स द्वारा घोषित करने पर ही बताई जा सकेगी। एसपी देहात रोहित मिश्रा भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से हादसे की जानकारी जुटाई। बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों के चालक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

 

गाजियाबाद से रक्षाबंधन त्योहार मनाने के लिए मैक्स पिकअप गाड़ी में सवार होकर दो दर्जन से अधिक लोग संभल की तरफ जा रहे थे, जबकि डिबाई की तरफ से यात्रियों से भरी एक बस बुलंदशहर की तरफ जा रही थी। बताया जा रहा है कि बदायूं हाईवे पर सलेमपुर थाना क्षेत्र में बस और मैक्स पिकअप की टक्कर हो गई, जिसमें मैक्स सवार अब तक 11 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 27 लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लहुलुहान अवस्था में लोगों को निकाला। सड़क हादसे में मुकुट सिंह पुत्र बच्चू यादव निवासी अहेरिया नगला थाना पाली जनपद अलीगढ़, दीन नाथ पुत्र जय सिंह,निवासी अहेरिया नगला थाना पाली जनपद अलीगढ़, ब्रजेश पुत्र भोले सिंह यादव निवासी अहेरिया नगला थाना पाली जनपद अलीगढ़, शिशुपाल पुत्र राम खिलाडी यादव निवासी अहेरिया नगला थाना पाली जनपद अलीगढ़, बाबू सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी अहेरिया नगला थाना पाली जनपद अलीगढ़, गिर्राज सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी अहेरिया नगला थाना पाली जनपद अलीगढ़, ओमकार पुत्र भगवान सिंह निवासी ऊचागांव रामघाट, सुगरपाल पुत्र गंगासरन अहेरिया नगला थाना पाली जनपद अलीगढ़, की मौत हो गई है।

सड़क हादसे में राजेश पुत्र निजयपाल, अंकित पुत्र रमेश, अमित पुत्र राजेन्द्र, किताब सिंह पुत्र रामवीर, साधना पत्नी अशोक कुमार, सत्येंद्र पुत्र गंगा प्रसाद, राधेश्याम पुत्र नाथू सिंह, मोनिका पुत्री अशोक कुमार, गोन्ही पुत्र करन सिंह , जेपी सिंह पुत्र वीरेश, सोनू पुत्र ब्रहमपाल,उम्मेद पुत्र सज्जन, गौतम पुत्र तालेवर यादव, संतोष पुत्र गंगा प्रसाद, रजनीश पुत्र नत्थू सिंह, रामपाल , महेन्द्र पुत्र रमेश, अशोक पुत्र साहब सिंह, रंजीत पुत्र राधेश्याम, निधि पुत्री करन सिंह, कंछिद शर्मा पुत्र कुंवरपाल, सरोज पुत्र गंगा प्रसाद, पप्पू पुत्र रामदास, प्रवीण पुत्र दारा सिंह, आशीष पुत्र सतीश, अवधेश पुत्र दुर्गेश यादव, रजनेश पुत्र नत्थू सिंह,अरव पुत्र रजनेश, अरविंद पुत्र रमेश, घायल हो गए हैं। जिनका इलाज बुलंदशहर के जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में चल रहा है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE