बरेली। जिलाधिकारी/नियंत्रक, सिविल डिफेंस बरेली के आदेश के अनुपालन में उपनियंत्रक, बरेली राकेश मिश्र के नेतृत्व में पिछले 23 अगस्त की प्रात: 6बजे से निरन्तर वार्डेन्स पुलिस भर्ती परीक्षा में विभिन्न स्थानों व जनपदों से प्रतियोगी छात्रों की सहायता में लगे हुए हैं। उनको उनके गंतव्य तक आने जाने की सही जानकारी देने के अतिरिक्त अन्य मानवीय सहायता में लगे हुए हैं।
यह परीक्षा 24 अगस्त के अतिरिक्त 30 व 31 तारीख को पुन: होगी, उसमें भी वार्डेंस पूर्ण रूप से सहयोग हेतु कमर कसे हुए हैं। वार्डेन्स बरेली जंक्शन, सेटेलाइट बस अड्डा, पुराने बस अड्डा, सिटी रेलवे स्टेशन तथा इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं।
इसके अतिरिक्त 29,30 व 31 तारीख को बरेली में ही उर्स होगा जिसमें भी तीनों दिन सिविल डिफेंस बरेली के वार्डेन्स बाहर से आए हुए जायरीन की सहायता करेंगे। सिविल डिफेंस बरेली के वार्डेन्स तन, मन से निस्वार्थ भाव से प्रशासन का सहयोग करते रहते हैं।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी