गाँव के दबंगों ने फसल नाशक दवाई छिड़क, कर दी फसल नष्ट

बरेली। ग्राम लक्ष्मीपुर तहसील बिसौली जनपद बदायूं के रहने वाले दो सगे भाइयों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है कि उनकी तहसील व थाना आंवला के गांव महमूदपुर स्थित खेती की जमीन में उगाई गई उड़द की फसल को महमूदपुर निवासी दो लोगों ने फसल नाशक दवाई का छिड़काव कर नष्ट कर दिया। बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय थाने पर पहुंचकर की मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
एसएसपी ऑफिस पहुंचे कल्यान दास और रामपाल पुत्र स्व नेमचन्द निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर तहसील बिसौली जनपद बदायूं ने बताया कि उनका खेत गाटा संख्या 372 महमूदपुर के रकबे में है।जिसको उन्होंने महमूदपुर निवासी महेश पाल व प्रेमपाल पुत्र रामचरन को बटाई पर दे रखा है । बताया कि महमूदपुर के ही रहने वाले मिहीलाल पुत्र हरप्रसाद कश्यप व मुरारी पुत्र लटूरी पाल से आवारा पशुओं को लेकर प्रेमपाल की कहा सुनी हो गई, इसके बाद मिहीलाल लाल और मुरारी लाल गाली गलौज देते हुए चले गए और भविष्य में खेत को नष्ट करने की धमकी दी। बीती 1 सितंबर को रात्रि 1 बजे जब महेश पाल एवं प्रेमपाल आवारा पशुओं से खेत की रखवाली कर रहे थे , तभी मिहीलाल और मुरारी लाल आ गए और उनके खेत में उड़द की फसल पर स्प्रे करने लगे। स्प्रे करते देखा जब मना किया तो नाजायज असलाह के दम पर दौड़ा दिया और खेत में फसल नाशक दवाई का स्प्रे कर दिया, जिसके बाद उड़द की फसल पूरी बर्बाद हो गई। इसमें उनका लगभग ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इसकी शिकायत जब थाना आंवला पहुंचकर की तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज पीड़ितों ने इसकी शिकायत एसएसपी ऑफिस पहुंचकर की है और न्याय की गुहार लगाई है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE