बरेली,यूपी। बरेली में 300 बेड कोविड चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी के कारण हो रही मरीजों को परेशानी। रोजाना यहाँ दूर दराजों से आये मरीजों की यहाँ भीड़ लगी रहती है। अपनी समस्यों का इलाज करवाने आस लिए आये मरीजों को केवल निराशा ही हासिल होती है। बात करने पर मरीजों ने बताया कि अस्पताल की कोई भी सुविधा ठीक नहीं है। शौंचालय बेहद गन्दी हालत में है।
जांचे तो हो रही हैं लेकिन अधिकतर जांचे डॉक्टर जिला अस्पताल में रेफेर कर दे रहे हैं। सिटी स्कैन मशीन लगी है परन्तु ठीक से काम नहीं करती हो क्यूंकि उसकी रिपोर्ट प्रिंट ठीक से नहीं होती। मरीजों ने बताया दो बार सिटी स्कैन करवाया लेकिन रिपोर्ट क्लियर नहीं आयी। तीसरी बार जब करवाने गए तो बहार से करवा के लाओ बोल के भगा दिया जाता है। मरीजों को दवा वितरण , पर्चा काउंटर इत्यादि जगह पर लम्बी लम्बी लाइनों का सामना करना पड़ता है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी