पितृ पक्ष शुभारम्भ पर सामुहिक तर्पण का कार्यक्रम

बरेली,यूपी। भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट के संरक्षण में अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा बरेली के तत्वाधान में जय देवी संस्कृत विद्यालय तथा आचार्य वसिष्ठ गुरुकुल के आचार्य गणों के द्वारा सनातन धर्म के पावन पक्ष पितृ पक्ष के शुभारम्भ पर राम गंगा के पावन तट पर समाज के धर्मावलंबी अनुयायियों द्वारा गंगा में खड़े होकर सामुहिक रूप से पितरों को याद करते हुए तर्पण ( जल दान ) का आयोजन बहुत ही श्रद्धां पूर्वक आचार्य गणों के द्वारा निर्देशानुसार मंत्रोच्चार के साथ किया गया l

आचार्य ब्रह्मस्वरूप द्वारा पितृ पक्ष के विषय मे प्रकाश डालते हुए बताया गया कि सनातन धर्म में पितरों का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है,वेदों पुराणों में पितरों का स्थान ईश्वर से ऊपर बताया गया है,जिसके पितृ खुश होते हैं उसका परिवार सभी तरह से सुखी,संपन्न,स्वस्थ,धन धान्य से परिपूर्ण तथा परिवार में संपन्न बच्चों के साथ नित नए उत्सव होते रहते हैं l अतः हम सभी का प्रयास रहना चाहिए कि हमारे पितर संतुष्ट व खुश रहें,इसीलिए नित तर्पण का विधान बतलाया गया है,लेकिन आज की भागम-भाग जिंदगी में नियम का पालन ना करने वालों के लिए पितृ पक्ष विशेष बताया गया है जिसमें समस्त सनातनी धर्मावलंबियों को प्रतिदिन तर्पण करना ही चाहिए l

कार्यक्रम में विशेष रूप से आचार्य मुनीश , अनिल , हिमांशु , रमेश तिवारी ,ठाकुर राम कुमार सिंह चौहान,ठाकुर आनंद पाल सिंह, मुनेन्द्र सिंह, एम डी मिश्रा,बृज किशोर शर्मा,प्रमोद उपाध्याय,विवेक उपाध्याय,दिनेश शर्मा,सुमित शर्मा,राम कुमार उपाध्याय, आदि काफी संख्या में धर्मानुरागी ने उपस्थित रहकर गंगा जी मे तर्पण कार्यक्रम मे भाग लिया l अंत मे अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा बरेली के जिलाध्यक्ष पण्डित गजेन्द्र पाण्डेय ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए पितृ अमावस्या पर भी अधिकाधिक संख्या मे उपस्थित रहने का आह्वान किया l

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE