बरेली,यूपी। बरेली के किला थाना क्षेत्र में मकान के विवाद में पड़ोसियों ने किन्नरों की पिटाई कर दी। पीड़ितों का आरोप है कि मोबाइल व जेवर भी लूट लिए गए। किन्नरों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है। किला के गढ़ी चौकी रफियाबाद निवासी प्रिया किन्नर और उनकी साथी पल्लवी किन्नर ने किला थाने में तहरीर देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार को मकान को लेकर एक तहरीर किला थाने में दी थी। वह घर लौट ही रहे थे कि डैनी, मोहित, विशाल व दम्मा ने जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान किन्नरों की सोने की चेन और कुंडल गायब हो गए। एक किन्नर का मोबाइल भी लूट लिया गया। किला थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामला नाली में पानी निकास को लेकर जुड़ा है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी
Author: News Update Up
Post Views: 66