Bareilly news: गौकशी में 3 कुख्यात गिरफ्तार, दो को मारी पैर में गोली, अन्य साथी फरार

बरेली,यूपी । बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाना पुलिस ने शनिवार देर रात एनकाउंटर में तीन गौतस्करों को अरेस्ट किया है। इनमें दो को पुलिस ने दौड़ाकर पैर में गोली मारी। जबकि तीसरे को भागते हुए अरेस्ट किया है। इस गैंग के दो अन्य साथी रात में जंगल में फरार हो गए। पुलिस ने मौके से एक ऑटो, रस्सी, तमंचे, चाकू और अन्य उपकरण बरामद किए हैं।

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि यह गैंग अलग अलग स्थानों पर देहात में दिन में रेकी कर रात में गौवंश का कटान करता था। उसे बाद मीट को ऑटो में लाकर मीट की दुकान पर बेच देते थे। इस गैंग में उत्तराखंड का एक युवक भी शामिल है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। शनिवार देर रात फतेहगंज पूर्वी इंस्पेक्टर संतोश कुमार को सूचना मिली की चीनी मिल के पास ढाबे के पीछे कुछ संदिग्ध लोग हैं। जब पुलिस पहुंची तो देखते ही फायरिंग कर दी। जिसमें एक सिपाही को गोली लगने से बच गई। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए फायरिंग कर दी। जिसमें दो युवकों के पैर में गोली लगी है, तीसरे को भागते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने आरिफ पुत्र गल खां निवासी मेवा सरफापुर थाना फरीदपुर, आलम पुत्र अख्तर खां निवासी मेवा सरफापुर के पैर में गोली मारकर अरेस्ट किया है। तीसरा युवक अशफाक निवासी स्वालेनगर थाना किला है। वहीं छोटे निवासी बारादरी और गुड्डू निवासी किच्छा, उधमसिंह नगर उत्तराखंड फरार है।

दुकान पर सप्लाई करते थे गौवंश का मीट
पकड़े गए तीनों आरोपियों ने बताया कि हम देहात क्षेत्र में दिन में गौवंश की रेकी करते थे। रात में उनका कटान करते थे। 17 सितंबर की रात को द्वारिकेश मिल के पास गन्ने के खेत में दो गौवंश का कटान किया। उसके बाद मीट को ऑटो में ले जाकर जगतपुर गोटिया में छोटू की दुकान पर बेचकर आए। जहां मीट के 21 हजार रुपये दुकानदार से लिए थे। जिसके बाद मीट के पैसों को बांटकर अपने परिवार का खर्च चलाते थे। एक महीना पहले चारों ने भुता थाना क्षेत्र के बुधौली गांव में गौवंश का कटान किया था। पकड़े गए तीनों पर 35 मुकदमें दर्ज हैं।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE