स्कूल कॉलेज मदरसों व बीएसएफ परिसर में मनाई गई गांधी-शास्त्री जयंती

बरेली,यूपी । ब्रेलो फतेहगंज पश्चिमी में बुधवार को स्कूल कॉलेज मदरसों व बीएसएफ परिसर में गांधी और शास्त्री जयंती मनाई गई

मॉडल प्राइमरी स्कूल चिटौली, कुरतरा, उनासी, फतेहगंज प्रथम, द्वितीय, भिटौरा स्कूल में पुष्प अर्पित कर बापू को याद किया गया। गांधी के जयंती के अवसर पर कस्वे के सभी बेसिक स्कूल, प्राइवेट स्कूल मदरसों व इंटर कॉलेज सहित सरकारी दफ्तरों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने सत्य और अहिंसा के महत्व को दर्शाते हुए एकांकी प्रस्तुत की।

यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमन जायसवाल ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि दी। बच्चों ने देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किये। रोड रोजिज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अजय सक्सेना व प्रिटी पेटल्स स्कूल के प्रबंधक दिनेश पांडेय ने गांधी और शास्त्री के चरित्र पर प्रकाश डाला। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता का भी संदेश दिया गया। इधर बीएसएफ 94 बटालियन के जवानों ने डिप्टी कमांडेंट दिनेश सिंह व डिप्टी कमांडेंट अजीत सिंह की देखरेख में गांधी जंयती पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत साफ सफाई अभियान चलाया।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE