Bareilly news: तीन दिवसीय वाल्मीकि सद्भावना मेले में दूसरे दिन स्टार नाईट में बॉलीवुड स्टार अरुण बक्शी ने समां बांधा

बरेली,यूपी। तीन दिवसीय 44वें वाल्मीकि सद्भावना मेले का दूसरा दिन बॉलीवुड स्टार नाइट के नाम रहा। द्वितीय दिवस का उद्घाटन संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि के रूप में वन एवं पर्यावरण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ. अरुण कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कैन्ट विधायक संजीव अग्रवल ने फीता काटकर किया।

उद्घाटन उपरांत अतिथियों ने मेला प्रांगण में स्थित भगवान वाल्मीकि जी के मंदिर पर माल्यार्पण कर आशीवार्द प्राप्त किया
शहर के प्रसिद्ध चिकत्सक डॉ. केशव, डॉ. विनोद पगरानी, डॉ. रमेश गंगवार, एवं (आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा) में नई खोज के लिए डॉ. हमीद मुराद को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जे पी म्युजिकल ग्रुप के ऑर्गेनाइजर आशीष जौहरी ने गणेश वंदना कृपा करो गौरी लाल गाकर की एवं अन्य दिल्ली से आए कलाकारों ने भी समा बाँध दिया।

मेले में मुम्बई से आये डांस ग्रुप अपनी नृत्य प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन किया
ततपश्चात आज का मुख्य आकर्षण बॉलीवुड स्टार नाईट रही जिसमे बॉलीवुड के जाने माने अदाकर एवं गायक श्री अरुण बख्शी ने अपनी प्रस्तुतियों से मेले मे आये दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, उन्होंने अपने गाने मैं चला आ मैं चला जब गया तो दर्शकों खड़े होकर झूमने लगे। अरुण बक्शी ने अपने गाए हुए गीत तुन्ना तुन्ना गाकर की एवं झूमकर गिरा रे, दुनिया की ठा ठा ठा, रंग बरसे आदि गीत गाकर समा बाँध दिया। मेले के माध्यम से नई प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से स्टार नाईट में अरुण बख्शी के मंच पर गायकी की एक नई प्रतिभा रैपर आदित्य वरदान ग्रुप ने अपने रैप गायन से युवाओं के दिलो को लुभाया, पूर्व दिन में खेलकूद प्रतियोगिता हुईं जिसमे 100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में उन्नति को प्रथम, दीक्षा को द्वितीय, दिव्यांशी को तृतीय पुरस्कार मिला,
बालक वर्ग में मयंक रत्नाकर को प्रथम , आदर्श को द्वितीय, उमर को तृतीय पुरुस्कार मिला,

लम्बी कूद में आर्यन को बालक वर्ग में तथा बालिका वर्ग में ईशा विजेता रहे
महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव शोभा यात्रा का स्वागत मेला समिति के द्वारा पुष्प वर्षा करके किया गया तथा शोभायात्रा अध्यक्ष का बैज एवं पटका पहनाकर अभिनन्दन किया इससे पूर्व सुबह हरिद्वार से आये बाबा ब्रह्मदास जी द्वारा विश्व शांति के लिए हवन यज्ञ किया गया, कीर्तन एवं वाल्मीकि रामायण का पाठ किया गया। लोगो मेले में खान-पान के स्टॉल पर खूब आनंद लिया तथा विभिन्न स्टॉल द्वारा मेले में खरीददारी की।

मेले मुख्य रूप से आयोजन समिति के मनोज थपलियाल, दक्ष शर्मा पराशर, राजेन्द्र गुप्ता, आकाश पुष्कर, सुनील दत्त, विकास महर्षि, तरुण गंगवार, कंवल विग, आशीष जौहरी, योगेश बंटी, बंटी सिंह, विक्रम सिंह, अनिल नायर, आशीष जौहरी, रूपेश, संजीव सिंह, समित अग्रवाल, संजय सिंह उपस्थित रहे,

मेला समिति के मीडिया प्रभारी श्री विकास महर्षि ने बताया कि तीन दिवसीय मेले के तीसरे दिन 18 अक्टूबर को पशुधन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार धर्मपाल सिंह, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं महापौर उमेश गौतम मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त रूप से रहेंगे, फ़िल्म स्टार रज़ा मुराद स्टार नाइट में मुख्य आकर्षण के रूप में मेले में रहेंगे।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE