Newsupdateup:- दबंगो ने की युवक की पिटाई पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
बरेली। थाना कैंट क्षेत्र के चनेहटी निवासी बन्टू पुत्र ननकू राम ने बताया कि वह ऑटो रिक्शा चालक है 31 अक्टूबर की रात वह अपने बच्चे के जन्मदिन के लिए केक लेने गया था तभी रास्ते मे मनुश्री ने आवाज लगाकर मदद माँगी क्योंकि वह जान पहचान के हैं। मनुश्री व उनके पिता हरिओम के पीछे से आ रहे तीन बाईक सवार युवकों ने टक्कर मार दी साथ ही मारपीट करने लगे मौके से पुलिस ने दो लड़कों को हिरासत में ले लिया जबकि एक युवक झील गोटिया निवासी विकास पुत्र जगदीश मौके से फरार हो गया। आरोप है कि विकास ने फोन कर 15 से 20 अज्ञात लोगों को बुलाकर प्रार्थी को पकड़ लिया और लाठी डंडो व बैल्ट से मारपीट की जेब से 16 हजार नगद के साथ मोबाइल भी लूट लिया। बीच बचाव को आय मामा व श्यामू को भी पीटा था पीड़ित ने बताया कि वह सीओ के पास भी पेश हो चुका है मात्र एनसीआर दर्ज की गई आगे की कार्यवाही नहीं हुई। 9 नवम्बर को प्रार्थी ऑटो लेकर चौकी चौराहे से कांधरपुर की तरफ जा रहा था तभी एक कार व दो बाईक ने आकर ऑटो को रोक लिया। जिससे विकास सहित 7-8 लोग थे आरोपियो ने तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी ऑटो में सवारी होने की वजह जान बच गई। तब पीड़ित ने 112 से मदद माँगी पीड़ित ने कप्तान को शिकायत कर सख्त कार्यवाही की मांग की है।