Bareilly news :- 29 वा उत्तरायणी मेला 9 ,10 ,11 जनवरी को 110 स्टॉल हो चुके बुक

Newsupdateup:- 29 वा उत्तरायणी मेला 9 ,10 ,11 जनवरी को 110 स्टॉल हो चुके बुक

बरेली । उत्तरायणी जन कल्याण समिति बरेली की एक आम सभा की बैठक खुशलोक हॉस्पिटल के सभागार में समिति के अध्यक्ष अमित पंत की अध्यक्षता में आयोजित की गई कार्यक्रम का संचालन समिति के महामंत्री मनोज पांडे ने किया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी तीन दिवसीय 29 वा उत्तरायणी मेला 9 ,10 ,11 जनवरी 2025 को बरेली क्लब बरेली के मैदान में आयोजित किया जाएगा महामंत्री ने जानकारी दी कि अब तक लगभग 110 स्टॉल उत्तराखंड एवं भारत के अन्य भागों से बुक हो चुके हैं, सांस्कृतिक प्रभारी पूरन सिंह दानू ने बताया कि उत्तराखंड के अनेकों स्टार लोग गायक गायिकाएं एवम सांस्कृतिक टीमों से उन्होंने संपर्क किया है समिति की सहमति के बाद चुनिंदा अच्छी टीमों को बरेली आमंत्रित किया जाएगा, महामंत्री ने यह भी बताया की सभी प्रारंभिक तैयारियां लगभग लगभग पूरी कर ली गई है अब उसको अंतिम रूप देना बाकी है, श्री कैलाश जोशी अंकेक्षक ने वर्ष 2023, 24 की ऑडिट रिपोर्ट सदन में रखी जिसे सर्व समिति से स्वीकार किया गया। समिति के निवेदन पर खुशलोक अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर विनोद पगरानी ने भी थोड़ी देर के लिए मीटिंग में आकर के हर प्रकार के सहयोग का वादा किया।
मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा ने बताया कि अब आज से मेले की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई है। प्रचार प्रसार के लिए टीमों का गठन कर लिया है। जो अतिशीघ्र अपने अपने कार्य के लिए जुट जाएंगे। बैठक में समिति के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी प्रभारी और सदस्यों ने हिस्सा लिया, जिसमे संरक्षक गिरीश पाण्डेय, पीएस जीना,भूपाल सिंह बिष्ट नवीन उप्रेती, अम्बा दत्त मठवाल, विनोद जोशी, मुकुल भट्ट , मोहन पाठक, जगदीश आर्या, कमलेश बिष्ट , प्रकाश पाठक, पुष्कर राणा, सहित अनेकों लोगों सदस्यों ने हिस्सा लिया और अपनी सकारात्मक बात समिति को सहयोग देने के लिए रखी।
सोमवार दिन 18 नवम्बर से समिति के दो कैंप कार्यालय पीलीभीत रोड बाईपास आकाश टावर में और साथ ही डीडी पुरम में कार्य करने लग जाएंगे।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE