Bareilly news :- व्यापारियो के समर्थन में मेयर भी आए और बीडीए पर गंभीर आरोप लगाए

Newsupdateup :-  बरेली में BDA के खिलाफ हुई नई बड़ी व्यापारियों ने किया हंगामा BDA लूट मचा रखी है मेयर उमेश गौतम ने कहां बरेली में सीलिंग पर संग्राम: नारेबाजी… खींचतान और हाथापाई, मेयर बोले- बीडीए ने लूट मचा रखी हैबरेली में शोरूम सील किए जाने पर शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। व्यापारियों ने बीडीए के खिलाफ प्रदर्शन किया। व्यापारियों के समर्थन में मेयर भी आए और बीडीए पर गंभीर आरोप लगाएबरेली के प्रभातनगर में शोरूम को दोबारा सील करने गई बीडीए की टीम का व्यापारियों ने विरोध कर दिया। हंगामे के बीच टीम से खींचतान, धक्कामुक्की और हाथापाई की गई। इससे उनको उल्टे पांव भागना पड़ा। अब शोरूम संचालक और बीडीए के सहायक अभियंता ने एक-दूसरे खिलाफ तहरीर दी है। व्यापारियों ने बीडीए के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया।

प्रभातनगर के मुख्य द्वार पर स्थित कोठी नंबर एक में संचालित शोरूम को अवैध बताकर बीडीए ने 29 जुलाई को सील कर दिया था। 27 नवंबर को सील तोड़कर शोरूम का दोबारा संचालन शुरू कर दिया गया। बीडीए की टीम शनिवार सुबह 10.50 बजे मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में शोरूम संचालक रोहित शौरी के समर्थन में व्यापारी और महापौर पहुंच गए। व्यापारियों और महापौर ने प्रवर्तन दल में शामिल सुपरवाइजर से आई कार्ड मांगा। इसी बीच बहसबाजी, खींचतान और हाथापाई होने लगी।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE