Bareilly news :- ससुर,जेठ से परेशान महिला और उसके पति ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत

Newsupdateup :- ससुर,जेठ से परेशान महिला और उसके पति ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत

ससुर कर चुका है चार शादियां

बरेली । इज्जतनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है और अपने ससुर और जेठ पर कार्रवाई की मांग की।
इज्जतनगर क्षेत्र के रहने वाली युवती का कहना है कि उसकी लगभग 3 वर्ष पूर्व इज्जतनगर क्षेत्र में शादी हुई थी ,उसके ससुर चार शादियां कर चुके हैं। उसने बताया कि उसके जेठ मोहम्मद शाहिद खान उसपर गलत नजर रखता था, जिसकी शिकायत उसने अपने ससुर सफरुद्दीन से की। इसके बाद से ही उसके ससुर और जेठ उससे खफा हो गए। उसके साथ मारपीट करने लगे, उसने इस बाबत थाना इज्जतनगर में मुकदमा भी पंजीकृत कराया। उसके खिलाफ उसके ससुर और जेठ ने कई प्रार्थना पत्र दिए परंतु थाने में सभी को हकीकत पता थी इसलिए उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। तब उसके ससुर और जेठ ने कोर्ट से झूठे मुकदमे उसके और उसके पति पिता और भाई के खिलाफ दायर कर दिए। बेटी का कहना है कि उसे घर से निकाल दिया गया है और उसका सामान बंद कर ताला मार दिया गया है उसने इस बाबत डायल 112 पर शिकायत कर सूचना दी परंतु उसका सामान नहीं दिया गया वो दर बदर भटक रही है।उसने इस बाबत मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर सभी मामलों की निष्पक्ष जांच करने की मांग की हैं।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE