Newsupdateup :- स्टेट बजट भुगतान व मोबाईल शुरू करवाने को दिया सीएमओ को ज्ञापन
बरेली। आशा संगिनी संघ द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि कई आशा संगिनियों के मोबाइल अभी भी बंद हैं जबकि मोबाइल नंबर बैंक अस्पताल एवं अन्य जगह अंकित होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है स्टेट बजट का भुगतान ब्लॉकों में दो माह का अभी भी बाकी है जिसके लिए कई बार शिकायत कर चुके हैं परंतु भुगतान नहीं हो रहा इसी के साथ उन्होंने बताया कि 5 वर्ष पहले यह मोबाइल दिए गए थे जो काफी खराब हो चुके हैं इसकी शिकायत करने पर भी विभाग द्वारा कोई जवाब नहीं आया इसलिए सभी ने मांग की है कि सभी बहनों के नंबर चालू करवाया जाए एवं बजट भुगतान करवाते हुए नए मोबाइलों के बारे में भी निस्तारण किया जाए जिससे आशाएं सुचारू ढंग से कार्य कर सकें ज्ञापन देने वालों में मंजू गंगवार, फूल कुमारी, गीता देवी, निर्दोष कुमारी, कविता, नीतू आदी उपस्थित रही।