Newsupdateup:- मलूकपुर में मंदिर के पास से शराब की दुकान हटाने की मांग की
बरेली। मलूकपुर में श्री हनुमान मंदिर बंदरों वाला मंदिर के भक्तों और कमेटी के पदाधिकारियो ने जिला अधिकारी , आबकारी अधिकारी को ज्ञापन देकर हनुमान मंदिर के पास 50 मीटर के दायरे में आवंटित की गई शराब की दुकान का ठेका निरस्त करने और उसे अन्य जगह आवंटित करने की मांग की है उन्होंने कहा कि मंदिर बहुत पुराना है और पंजीकृत है सनातन धर्म की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शराब के ठेके को पिछले 50 मीटर की दरे से दूर हटवाने की मांग की है उन्होंने कहा कि पिछले साल भी शराब का ठेका हुआ था लेकिन अनुरोध करने पर ठेका हटा दिया गया था इस बार फिर से मांग की है कि मंदिर से 50 मीटर दूर स्थान अंकित कर दिया जाए ज्ञापन देने वालों में शोभित शर्मा, सूरज ,सोनू , प्रभात रावत आदि उपस्थित थे।

Author: News Update Up
Post Views: 35