पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण समाप्ति की मांग को लेकर शिक्षक-कर्मचारियों का आंदोलन तेज

Newsupdateup:- पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण समाप्ति की मांग को लेकर शिक्षक-कर्मचारियों का आंदोलन तेज

बरेली । देश भर के शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी लंबे समय से पुरानी पेंशन योजना की बहाली और सरकारी संस्थाओं के निजीकरण की समाप्ति की मांग को लेकर संघर्षरत हैं। इस क्रम में अटेवा-पेंशन बचाओ मंच ने प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट पर प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है, जिसमें सामाजिक सुरक्षा के लिए पुरानी पेंशन बहाल करने और नई पेंशन योजना ( एनपीएस ) तथा हाल ही में शुरू की गई यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) को समाप्त करने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि एन पी एस और यू पी एस जैसी योजनाएं कर्मचारियों के भविष्य को अंधेरे में धकेल रही हैं, जिससे देश के करोड़ों शिक्षकों, कर्मचारियों और अर्धसैनिक बलों में असंतोष बढ़ रहा है।
अटेवा के अनुसार, प्रधानमंत्री में जनवादी मामलों में अभूतपूर्व निर्णय लेने की क्षमता है, और देश का शिक्षक-कर्मचारी समुदाय उनसे पुरानी पेंशन बहाली जैसे ऐतिहासिक कदम की उम्मीद करता है। ज्ञापन में दावा किया गया कि यू पी एस के प्रावधान एनपीएस से भी अधिक घातक हैं, जिसके चलते कर्मचारी स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। संगठन ने चेतावनी दी है कि इस मुद्दे पर सरकार की अनदेखी के खिलाफ देशव्यापी काला दिवस मनाया जाएगा।
वहीं 1 मई 2025 को मजदूर दिवस के अवसर पर जंतर-मंतर पर विशाल प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। इसमें शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि देश की सुरक्षा में दिन-रात जुटे अर्धसैनिक बल भी एनपीएस और यूपीएस से प्रभावित हैं। इन योजनाओं ने उनके भविष्य को अनिश्चितता में डाल दिया है। इसके अलावा, सरकारी संस्थाओं के बढ़ते निजीकरण पर सवाल उठाते हुए संगठन ने कहा कि देश की परिसंपत्तियों पर जनता का अधिकार होना चाहिए। निजीकरण को समाप्त कर राष्ट्रीयकरण को बढ़ावा देना ही इस समस्या का बेहतर समाधान है। अटेवा ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि वे एन पी एस और यू पी एस को खत्म कर पुरानी पेंशन बहाल करें, ताकि कर्मचारियों का बुढ़ापा सुरक्षित हो सके। संगठन ने भरोसा जताया कि इस मांग को पूरा करने पर देश का समस्त शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी वर्ग सरकार का आभारी रहेगा। प्रदर्शन के दौरान संजीव मल्होत्रा, राम कुमार यादव, रूप किशोर, डॉ मनीष कुमार गंगवार , हेमपाल गंगवार, नीतू वर्मा , तबस्सुम , राशिदा सूरी, प्राची शर्मा, नीलम शर्मा , डॉक्टर पंकज यादव , आशीष शर्मा , भूप सिंह , जितेंद्र शर्मा, वीरेंद्र गंगवार आदि मौजूद रहे।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE