शिवसेना ने आतंकवाद का पुतला फूंका, प्रदर्शन कर जताया विरोध

बरेली। शिवखोड़ी-कटड़ा मार्ग पर श्रद्धालुओं की बस पर घात लगाकर किए गए आतंकी हमले के विरोध में शिवसेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश एकनाथ शिंदे के जिला प्रमुख दीपक पाठक के नेतृत्व में सैकड़ो शिव सैनिकों ने आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध जताया और जिला अधिकारी कार्यालय में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। दीपक पाठक ने कहा नौ जून को पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने बस पर गोलियां बरसाईं थीं। खाई में बस गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई थी। हमले के विरोध में एकनाथ शिवसेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है ।

जम्मू कश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है। धारा 370 हटने के बाद भी लगता है कि उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है। लक्षित हत्या की घटनाएं बढ़ीं हैं। इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है। आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की है । मृतकों के परिजनों को 10 लाख मुआवजा दिया जाए शिवसेना इस कायराना कृत्य की तीव्र निंदा करते हुए इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने की मांग करती है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE