भमोरा,बरेली। मझारा के प्रेमपाल पुत्र ब्रजपाल ने बताया कि वह करीब तीन माह से दिल्ली में परवल ,मूंगफली की रेड्डी लगता था। वह गुरुवार की सुबह पांच बजे रोडवेज बस से भमोरा थाने के सामने उतरा जहां बैठकर घर की ओर जाने सबारी का इंतजार करने लगा। आरोप है कि साढे पांच बजे के करीब उसके पास एक अजनबी व्यक्ति आया उसके दूसरे साथी ने कार कुछ दूर खडी कर रखी थी । प्रेमपाल ने कहा कि उस अजनबी ने उसे बताया कि वह लोग मझारा गांव के सरकारी स्कूल में पढने वाले बच्चों के बजीफा की धनराशि लेकर जा रहे है जिस पर मजदूर ने भी उसे मझारा जाने की बात कही जिस पर उसने मजदूर को साथ ले जा कर कार में बैठा लिया कार के लिए वह लोग हैडिल के पहले भमोरा टंकी की ओर जाने वाले खंडजे से लेकर गए आरोप है कि टंकी की तरफ जाने के पहले उन लोगों ने कार रोक कर बैग में रखे रुपये की जानकारी लेने कहा कैमरा तुम्हारे बैग में रुपये बता रहा है कितने रुपये लिए घूम रहे हो मजदूर ने कहा बैग में 28 हजार है कार सबार बोला कैमरा तुम्हारे पास और भी रुपये होना बता रहा है उन लोगों की बातों में आये मजदूर ने अपने पास रखे 7 हजार भी बैग में रख दिये उसके बाद कार सबारों ने मजदूर का बैग अपने कब्जे में लिया फिर उसे कार से नीचे उतारा कहा तुम दो मिनट रुको हम अभी आते है मजदूर कार में बैठने लगा जिसे धकेल कर कार सबार उसका 35 हजार से भरा बैग लेकर फरार हो गए दोपहर में थाने आये मजदूर ने अजनबी कार सबारों पर तहरीर दी।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी