बरसात से सड़क धंसी आवागवन बाधित

भमोरा, बरेली। भीषण गर्मी के बाद शुरू हुई बरसात से पखुरनी से कुसारी की ओर जाने वाली सडक पुलिया सहित धंस गई जिससे दर्जन भर गावों के लोगों को आने जाने मे बाधा उत्पन्न हो गई है। कुड़ढा बाजार से होकर पखुरनी से पमारी , बाकरगंज, बेहटा लालच, इस्लामाबाद, गाडी घाट, करपिया, भरताना, चिंजरी , बिहारी पुर के ग्रामीणों को आने जाने बाली सडक पर पखुरनी के कुछ आगे तालाब के पास बनाई गई पुलिया बरसात का पानी भरने से सडक सहित धंस गई जिससे उक्त सभी ग्रामीणों का रास्ता बाधित हो गया है इन ग्रामों में चार पहिया लेकर आने जाने वाले लोगों को बिशारतगंज होकर निकल ना पड रहा है ।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE