बरेली। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में दिनांक 2 जुलाई को रात्रि समय करीब 9.30 बजे थाना क्षेत्र के ग्राम चिटौली के दो भाईयों अशोक कुमार पुत्र बाबूराम व विजयपाल पुत्र बाबूराम के बीच किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया था, जिसमें अशोक कुमार ने अपने भाई विजयपाल के पेट में चाकू मार दिया और भाग गया था। प्रकरण में थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर पीडित विजयपाल को उचित माध्यम से हास्पिटल में भर्ती कराया था। घटना के संबंध में प्राप्त तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया वर्तमान में घायल की स्थिति सामान्य है। प्रभारी निरीक्षक थाना फतेहगंज पश्चिमी मय पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 4 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर चैंकिग के दौरान अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम चिटौली थाना फतेहगंज पश्चिमी उम्र करीब 36 वर्ष को धनेटा फाटक थाना फतेहगंज पश्चिमी से गिरफ्तार किया गया।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी