अनाथालय को बंद होने से बचाने के लिए 5 सदस्यीय शिष्टमंडल जिला प्रशासन से मिला

बरेली । बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन का एक शिष्टमंडल सिटी मजिस्ट्रेट और उसके बाद एडीएम प्रशासन से मिला और अनाथालय बंद न किए जाने की मांग को दोहराया। संजीव मेहरोत्रा ने विगत 13 जून को दिए गए ज्ञापन को याद दिलाते हुए तमाम साक्ष्य उपलब्ध कराए सभी ने बताया कि सामाजिक सरोकार के तहत जन हित में आपसे अनाथालय को बंद न करने और पूर्व की तरह इसको जारी रखने की मांग कर रहे हैं ।

जिला मजिस्ट्रेट ने हमारी सभी बातो को काफी गंभीरता से लेते हुए मामले में जिला अधिकारी के द्वारा दिखाई गई दिलचस्पी और इस प्रकरण में जांच की जिम्मेदारी एडीएम प्रशासन को देने की बात बताई, उनकी सलाह पर 5 सदस्य शिष्टमंडल एडीएम प्रशासन से भी मिला और अपनी बात दोहराई उनसे तुरत हस्तशेप कर अनाथालय को न बंद करने के आदेश देने का भी अनुरोध किया उनके द्वारा उठाए गए सवालों का भी उत्तर दिया।

शिष्टमंडल ने सामाजिक सरोकार के तहत तुरंत कारवाई की मांग की, उन्होंने मौखिक रूप से हमारी मांग के अनुसार उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है। शिष्टमंडल में महामंत्री संजीव मेहरोत्रा, मुकेश सक्सेना, जितेंद्र मिश्र ललित और राजेश तिवारी सम्मिलित रहे। दोनो ही प्रशासनिक अधिकारियों का रवैया सौहार्द पूर्ण किंतु गोल मोल रहा हम सभी ने अपनी बात बड़ी मजबूती से और आवश्यक साक्ष्य के साथ रखी।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE