मेडिसिन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग में जलकर लाखों का सामान हुआ राख

बुलंदशहर। सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मेडिसिन की फैक्ट्री में लगी भीषण आग। लग ने किया विकराल रूप धारण। देर रात लगी भीषण आग से ओएसिस फैक्ट्री पूरी तरह जलकर राख हो गई। मेडिसन फैक्ट्री में लगी आग से करोड़ों रुपए के नुकसान की जताई जा रही है आशंका। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू। जबकि मेडिसिन फैक्ट्री का आंशिक भाग जलने की खबर है। बताया गया कि रविवार को देर रात मेडिसिन फैक्ट्री ओएसिस में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गई। आग इतनी भयंकर थी कि बराबर में स्थित सनराइज कंपनी को भी अपनी जद में ले लिया। और सनराइज कंपनी का भी आंशिक भाग जलकर राख हो गया। वहीं अग्निकांड की सूचना के बाद एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सिकंदराबाद सीओ पूर्णिमा सिंह, एसडीएम रेनू सिंह, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी प्रमोद शर्मा मौके पर पहुंचे। अग्निशमन विभाग ने जानकारी मिलने के तुरंत बाद फायर हाइड्रेट और अग्निशमन वाहनों को मौके पर भेजा। सीओ पूर्णिमा सिंह ने सार्वजनिक मुनादी कर मौके पर एकत्रित भीड़ को तत्काल वहां से हटवाया।

बताया जाता है कि दवा निर्माता कंपनी में रखें ज्वलनशील केमिकल से भरे ड्रामों में आग लगने से विस्फोट हो रहे थे, और लगातार आग फैलती जा रही थी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि केमिकल ज्वलनशील होने की वजह से आग लगातार बढ़ रही थी। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि तीन जनपदों की दर्जनों अग्नि शमन वाहनों और अस्सी से अधिक फायर कर्मियों ने आसपास की फैक्ट्रियों से लोगों को बाहर निकाल कर करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि केमिकल्स के ड्रमों में विस्फोट होने से इलाके में अफरातफरी का माहौल बना रहा। वहीं आग को बढ़ता देख डीएम और एसएसपी के निर्देश पर बुलंदशहर, नोएडा और गाजियाबाद से लगभग एक दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलवाई गई। तथा पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बादआग पर काबू पाया जा सका।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE