बरेली । पीलीभीत रोड पर कार से उतरकर आम लेने जा रही बुजुर्ग महिला को रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी बुजुर्ग महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई टक्कर मारने के बाद रोडवेज की बस फरार हो गई। जिला पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी, वल्लभनगर कॉलोनी निवासी 62 वर्षीय पूनम गर्ग पति रवि गर्ग कार से बरेली परिवार के साथ आ रही थी रास्ते में रिठोरा रोड टोल प्लाजा के पास पूनम गर्ग आम लेने के लिए कार से उतरी थी इस दौरान तेज रफ्तार आ रही रोडवेज की बस ने बुजुर्ग महिला पूनम गर्ग के टक्कर मार दी पूनम गर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई टक्कर लगने के बाद बस फरार हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पोस्टमार्टम को भिजवाया।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी
Author: News Update Up
Post Views: 63