27000 सरकारी वि‌द्यालयों के बंदी आदेश पर आप ने किया विरोध

बरेली । आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम सिंह मौर्य के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में एसीएम प्रथम को दिया ।जनक प्रसाद ने विरोध करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ‌द्वारा सरकारी स्कूलों को लेकर हाल ही में मीडिया में आई खबरों के अनुसार 27,000 सरकारी स्कूलों को बंद करने की योजना बनाई गई है। यह प्रदेश सरकार द्वारा 2020 तक बंद किए गए 26,000 स्कूलों के बाद अब एक नया कदम है।सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश न केवल सरकार की नीतियों को संदिग्ध बनाता है बल्कि यह सीधे तौर पर गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है।प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ‌द्वारा जानबूझकर सरकारी विद्यालयों के पास निजी विद्यालयों को मान्यता देने और उन्हें खोलने की नीति अपनाई जा रही है, ताकि सरकारी वि‌द्यालयों में छात्र की संख्या कम हो सके और उन्हें बंद करने का रास्ता तैयार हो। यह एक सुनियोजित साजिश प्रतीत होती है, जिसके अंतर्गत सरकारी विद्यालयों के पास निजी वि‌द्यालयों की अनुमति दी जा रही है,जबकि नियमानुसार 1 किलोमीटर की परिधि में ऐसे वि‌द्यालयों को मान्यता नहीं दी जा सकती। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि 27,000 सरकारी वि‌द्यालयों को बंद करने का आदेश गलत है इससे न केवल छात्रों की शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा, बल्कि इससे कई योग्य शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे। ज्ञापन देने बालों में जनक प्रसाद , कृष्ण भारद्वाज, साने आलम, जावेद खान ,पी पी सिंह आदि मौजूद रहे।                                                 टीम न्यूज अपडेट.

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE