औरैया,यूपी। उत्तर प्रदेश में औरैया में एंटी करप्शन टीम ने एक लेखपाल को 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई तब हुई जब एक किसान ने शिकायत की कि लेखपाल उसकी जमीन की पैमाईश के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है।
मामला अजीतमल के गांव गौहानी खुर्द का है, जहां के निवासी मनोज कुमार यादव अपनी जमीन की पैमाईश कराने के लिए तहसील के चक्कर काट रहे थे। इसी दौरान, लेखपाल अनिल यादव ने उनसे 5,000 रुपए की मांग की। मनोज ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया, जिसके बाद टीम ने योजना बनाकर अजीतमल तहसील परिसर में छापेमारी करने का निर्णय लिया।
सूत्रों के मुताबिक, लेखपाल अनिल कुमार सिंह ने किसान से तहसील परिसर में स्थित कैंटीन में 5,000 रुपए मांगे। जैसे ही मनोज ने लेखपाल को रुपए दिए, एंटी करप्शन कानपुर की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तार लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने औरैया कोतवाली ले जाकर उनकी कानूनी प्रक्रिया पूरी की। हालांकि, एंटी करप्शन टीम ने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि आरोपी लेखपाल को अपनी टीम के साथ ले जाया जाएगा।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी