एक साल से इन्साफ की खातिर भटक रही तेज़ाब से जलाई पीड़िता

बरेली। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और पुलिस के आला अधिकारी चाहें जितना भी महिला सुरक्षा व महिला के प्रति तमाम योजनाएं बना ले पर पुलिस के नीचे स्तर पर महिलाओं की सुनवाई नहीं हो रही जिसका जीता जागता उदाहरण है यह फतहगंज पश्चिमी का मामला। बताते चलें फतहगंज पश्चिमी के लोधीनगर निवासी एक महिला ने बताया कि उसकी शादी 19 मई 2021 को बदायूँ के दातागंज निवासी आरोपी से हुई थी जिसमे पिता ने एक लाख नगद सहित पाँच लाख रुपया खर्च किया था पर कुछ समय बाद ही ससुराल वाले कम दहेज के ताना देते हुए परेशान करने लगे और पहली विदा पर ही दो लाख नगद और बाइक की मांग करने लगे पीड़िता ने बताया कि उसके जेठ अक्सर गलत करने का प्रयास करते जिसकी शिकायत करने पर सास व पति ने बदनामी का कह कर चुप करवा दिया। और कई बार मारपीट कर घर से निकाला पर पिता बार बार समझकर ससुराल छोड़ आते आरोप है कि पति ने मोटा करने की बात कहकर गोलियां खिलानी शुरू कर दी जिससे पीड़िता चलने फिरने में भी परेशान रहने लगी। एक दिन पीड़िता को मारपीट कर जेठ ने टांगे पकड़ी और पति ने गुप्तांगों पर तेजाब डाल दिया जिससे पीड़िता के दोनों गुप्तांग जल गए किसी तरह पिता को सूचना दी तो इलाज करवाया गया पिता का एक लाख से ऊपर खर्च हो गया। पीड़िता का कहना है कि दुर्भाग्य है कि एक साल से भटकते भटकते अभी तक मामला दर्ज ही नहीं हुआ न्याय की क्या आस करे पीड़िता एसएसपी, एसपी देहात सभी जगह गुहार लगा चुकी है अब हार कर पीड़िता ने मंगलवार को एडीजी आफिस में पेश होकर न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE