- बरेली। रमित शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के साथ छठ पूजा शान्ति व्यवस्था व थाना कैंट व सुभासनगर क्षेत्रान्तर्गत लगने वाले रामगंगा चौबारी मेला स्थल, घाट, पार्किंग, रुट डायवर्जन व्यवस्था एवं कन्ट्रोल रुम आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, रमित शर्मा, जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के द्वारा रामगंगा घाट पर छठ पूजा शान्ति व्यवस्था व आगामी चौबारी मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु चौबारी रामगंगा घाट व मेला स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभिन्न घाटों, पार्किंग स्थल, रुट डायवर्जन व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया तदोपरान्त चौबारी मेला परिसर में पुलिस अधिकारीगण ,कर्मचारीगण को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। चौबारी मेले में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सीसीटीवी से सतर्क दृष्टि रखने व ड्रोन कैमरा की मदद से निगरानी कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ताकि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाये तथा किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने वाले के प्रति वैधानिक कार्यवाही की जाये। नदी के किनारे बनाये जाने वालो घाटों पर उचित प्रकाश की व्यवस्था हो ताकि श्रद्धालुओं को स्नान करने में समस्या ना हो। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा श्रद्धालुओं के सुगम व सुरक्षित आवागमन हेतु यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया। टीम न्यूज अपडेट.
Author: News Update Up
Post Views: 28