बरेली। थाना भुता के मुड़िया लाडपुर निवासी गोमती पत्नी बालक राम ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसने अपने जेठ के पुत्र नत्थूलाल के पुत्र यशपाल को जन्म से ही गोद लिया था जिसके भविष्य को देखते हुए अपना मकान व दो बीघा जमीन रजिस्टर्ड वसीयत उसके नाम कर दी थी। पर अब 1 अक्टूबर को नत्थूलाल ने पीड़िता व बच्चे को घर से निकाल कर घर मे ताला डाल दिया है एवं दोबारा वहां जाने पर जान से मारने की धमकियां दे रहा है। आरोपी ने अपनी पत्नी ओमवती को भी घर से निकाल दिया था जिसके बाद से वह भी पीड़िता के साथ ही रह रही है। जबकि आरोपी अपनी ममेरी भाभी को पत्नी बनाकर रखा हुआ है। पीड़िता ने बताया कि 1 अक्टूबर को आरोपियों के विरुद्ध थाने में शिकायत पत्र किया गया था जिस पर अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई आरोपी पूरा दिन घर से गायब रहता है अगर रात के समय ही आता है पीड़िता ने मकान को कब्जा मुक्त करते हुए पीड़ित परिवार की सुरक्षा की मांग की है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी