औरैया,यूपी। उत्तरप्रदेश के जिला औरैया में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ पर मां के बाद बेटी से सम्बन्ध स्थापित करने से नाराज हो कर एक दम्पति ने युवक को नशीला पदार्थ खिला कर सोते हुए ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। घटनास्तल से साक्ष मितान के लिए शव को सबमर्सिबल के चैम्बर में फेंक दिया। मृतक के भाई की तहरीर पर शुक्रवार को इस घटना का खुलासा किया। आरोपी दम्पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, बाबरपुर कस्बा के मोहल्ला अशोक नगर निवासी ज्योति शर्मा के दो साल पहले फतेहपुर के बिंदकी निवासी दूसरे समुदाय के युवक मिराज से अवैध संबंध थे। महिला से मेल मिलाप के दौरान युवक के उसकी बेटी मांडवी उर्फ गोल्डी से भी संबंध हो गए।
इसकी भनक लगते ही ज्योति ने बेटी की शादी इटावा के भरथना निवासी संदीप से करा दी थी। शादी के 15 दिन बाद ही गोल्डी मिराज के साथ चली गई थी। मामले में ज्योति ने अज्ञात के साथ बेटी के चले जाने की गुमशुदगी दर्ज करा दी। इसके बाद गोल्डी और मिराज के बीच संबंध की बात जब ज्योति ने पति अरविंद को बताई तो दोनों ने मिराज की हत्या की साजिश रची। इसके तहत ज्योति ने दो सितंबर को गोल्डी और मिराज को घर बुलाया। चार सितंबर की रात साजिश के तहत गोल्डी और उसके भाई को दंपती ने रिश्तेदार के घर भेज दिया। उसी रात ज्योति ने खाने में नींद की दवा मिलाकर मिराज को सुला दिया। सोते समय ही ईंट से कूंचकर दंपती ने मिराज को मौत के घाट उतार दिया। शव को सबमर्सिबल के चैंबर में फेंककर कपड़े से फर्श पर खून को साफ कर सबूत मिटा दिए। बाद में अज्ञात का शव पड़े होने का शोर मचा दिया। शव मिलने की सूचना पर पहुंचे मिराज के भाई हंजल अंसारी ने गोल्डी के भाई के साथ शादी कर लेने की बात बताई।
पुलिस ने दंपती से पूछताछ की तो दोनों ने हत्या की बात कुबूल कर ली। दोनों की निशानदेही पर नींद की गोलियां, आला कत्ल ईंट, खून से सने कपड़े बरामद किए। एसपी चारू निगम ने बताया कि मृतक के भाई हंजल अंसारी की तहरीर पर अरविंद और ज्योति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। ज्योति की करतूतों ने तीन घरों का सुख-चैन छीन लिया। ज्योति समेत, इटावा निवासी दामाद और बिंदकी के मिराज के घर में भी मातम पसरा है। बाबरपुर कस्बा के मोहल्ला अशोक नगर निवासी ज्योति का मायका कानपुर देहात के बिधनू में है। सूत्रों के मुताबिक, मिराज प्लंबरिंग का काम करता था। वह कानपुर स्थित रिश्तेदार के घर रहता था। बिधनू में वह काम की तलाश में पहुंचा था। जहां उसकी ज्योति से मुलाकात हुई। मिराज का ज्योति के मायके से लेकर बाबरपुर स्थित घर में आना जाना शुरू हो गया। ज्योति ने मिराज को अपने पति और बच्चों को भाई बताकर मिलवाया था। धीरे-धीरे मिराज उसकी पुत्री के संपर्क में आ गया था। एसपी चारू निगम ने बताया कि घटना का 24 घंटे में खुलासा किया गया है। शव का पैनल के माध्यम से वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। हत्याकांड के बाद एक साथ तीन घर बर्बाद हो गए।
मिराज की हत्या करने के बाद दंपती ने कपड़े से कमरे में पड़े खून की सफाई कर दी। सब कुछ व्यवस्थित कर दिया। मिराज के मोबाइल को तोड़ते हुए उसे जला दिया। ईंट को भी छिपा दिया। पुलिस ने मिराज को खिलाई गईं नींद की गोलियों में शेष बची चार गोलियां, अधजला मोबाइल, आलाकत्ल ईंट व मिराज के कपड़े बरामद कर लिए हैं।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी