अगौता पुलिस व स्वाट टीम ने ईनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद दबोचा

बुलंदशहर। थाना अगौता पुलिस व स्वाट टीम की ईनामी बदमाश के साथ हुई मुठभेड़। वहीं निर्माणाधीन बुलंद बायो गैस प्लांट में डकैती की घटना कारित करने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश को थाना अगौता पुलिस व स्वाट टीम ने मुठभेड़ के बाद घायलावस्था में किया गिरफ्तार। गिरफ्तार बदमांश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस और एक बाइक की गई बरामद। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि जनपद में तलाश वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती रात एक अभिसूचना के आधार पर थाना अगौता पुलिस व स्वाट टीम ने अगौता से गुलावठी जाने वाले रोड पर किशोली, खंगावली नहर पुल के ऊपर चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान गुलावठी रोड की तरफ से बाइक पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आ रहा था। जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया, परन्तु वह नहीं रुका। पुलिस टीम को देखकर तेज गति से बाइक को मोडकर नहर की कच्ची पटरी पर भागने लगा, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। अभियुक्त द्वारा अपने आप को पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई, वहीं बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। बदमांश को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार, घायल बदमाश की पहचान नईम उर्फ मुंशी पुत्र सत्तार निवासी खिवाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ के रूप में हुई है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा, डकैत है। जिसके द्वारा 04 मार्च-2024 की रात्रि में थाना अगौता क्षेत्रान्तर्गत निर्माणाधीन बुलंद बायो गैस प्लांट में अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना अगौता पर मुकद्दमा पंजीकृत हैं। शातिर अपराधी नईम की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पच्चीस हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। शातिर अपराधी के खिलाफ करीब ढाई दर्जन से अधिक मुकद्दमा दर्ज हैं। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना अगौता पर अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

– प्रदीप पंडित
टीम न्यूज़ अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE