ऑल इंडिया आशा बहू सेवा संघ ने 7 सूत्री मांगों को लेकर सीएमओ सौंपा ज्ञापन

बरेली,यूपी। ऑल इंडिया आशा बहू सेवा संघ की जिला अध्यक्ष राम श्री गंगवार ने आशाओं को इकट्ठा करके सीएमओ ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया और 7 सूत्री मांगों को लेकर सीएमओ को ज्ञापन दिया।

जिला अध्यक्ष रामश्री गंगवार ने मांग की है कि आशा व संगिनी बहने धूप वारिश सभी दशाओं में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को पूरे मेहनत व लगन से पूर्ण कर रही है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सम्बंधी राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं महिलाओं, बच्चों, बुर्जुगों की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं की देख-रेख करने बाली आशा बहुओं की विभिन्न मांगे है। प्रधानमंत्री मंत्री मातृत्व बंधन योजना की प्रोत्साहन राशि का पूर्ण भुगतान किया जाए। सभी चिकित्सालयों जिला अस्पताल सीएचसी पर आशाओं को रात्रि विश्राम हेतु अलग कमरा दिया जाये, किसी भी राष्ट्रीय प्रोग्राम को एक दिन का मानदेय न्यूनतम एक मजदूर की मजदूरी से कम न हो।


आशा बहिनों द्वारा बनाई गई आभार अई डी का पूर्ण भुगतान नहीं हुआ है , आशा बहनों के परिवार को आयुष्मान भारत योजना में जोड़ा जाए , प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण (शहरी) भोजना का लाभ प्राथमिकता के रूप में दिया जाये , 14 वर्षों से लागू जननी सुरक्षा योजना के 600 रुपये को बढ़ाकर 1500 रूपये होना चाहिए। जो पैसा है उसका भुगतान समय से किया जाए। ज्ञापन देने बालो में रामवती , सीमा , कमलेश , रामसनेही , नन्नी देवी कमलेश , संतोष कुमारी ,ममता देवी , विनिता , बिमला , रेखा , सरस्वती , मिथलेश , कुसुम लता , प्रेमवती , सुनीता देवी , सुमन देवी नत्थो देवी , रूसी चौधरी, मुन्नी शर्मा , चमन रानी सुधा देवी आदि मौजूद रही।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE