आसरा आवास से गरीबों को घर खाली कराने के आंवला चेयरमैन पर आरोप, एसडीएम से की शिकायत

बरेली, आंवला। आंवला नगर में आसरा आवास योजना के अंतर्गत आवास बनाए गए हैं जिसमें आवंटित आवासों में से नगर पालिका आंवला द्वारा बेदखल करने का आरोप है महिलाओं ने एसडीएम आंवला एन राम को दिए शिकायती पत्र में बताया अत्यंत गरीब भूमिहीन और आवास विहीन महिलाएं हैं। 2 वर्ष पूर्व जिला अधिकारी के आदेश अनुसार स्थलीय जांच करा कर जिसमें सत्यता पाए जाने पर आवासों का आवंटन किया गया था और आवंटन के बाद अभी तक अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के आवास खाली है और हम लोग अपने आवंटित आवासों में रह रहे हैं। बताया बीते रोज 10 जून को नगर पालिका के कर्मचारी हमारे घरों पर पहुंचे और कहा कि 15 दिनों के अंदर अपने आवास खाली कर दो क्योंकि तुम सभी ने हमारे चैयरमेन को वोट नहीं दिया है, इसके बाद हम सभी लोग चैयरमेन से जाकर उनके आवास पर मिले और अपनी बात रखी।

आरोप है चैयरमेन ने कहा कि जिसे वोट दिया है उनसे आवास ले लो उन्होंने आवास खाली कराने से रोके जाने की मांग की है। इस दौरान राशिदा, शाईना बी, शबनम, नगमा, मुन्नी, हिना आदि महिलाएं मौजूद रही।

नगरपालिका अध्यक्ष सैयद आबिद अली आंवला नगर पालिका के चैयरमेन सैय्यद आबिद अली ने बताया आसरा आवासीय कॉलोनी के आवासों पर अवैध कब्जे की शिकायत हुई थी जिस पर पालिका की ओर से जांच में बिना अनुमति के अवैध कब्जा पाया गया। जिन आवासों पर अवैध कब्जे जांच के दौरान मिले हैं केवल उन्हीं लोगों से आवास खाली करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। शिकायत निराधार है।

– टीम न्यूज़ अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE