बरेली, देवरनियां। ब्लाक दमखोदा में बाल विकास परियोजना के तहत कार्यरत आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और सहायकाओं का मानदेय पिछले छह माह से बिना कारण बताए रोक दिया गया है। आर्थिक तंगी झेल रही । इन कर्मियों ने शनिवार को बैठक कर विरोध जताया। आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और सहायकाओं का कहना है कि छह माह से उन्हें मानदेय नहीं मिला है। मझगवां ब्लाक तबादला होकर गए पूर्व सीडीपीओ भानुप्रताव सिंह आश्वासन तो देते रहे । मगर मानदेय रुकने का कारण नहीं बताया गया। एक सप्ताह पूर्व आए नये सीडीपीओ विष्णु पांडे भी कोई सन्तोषजनक जबाव नहीं दे रहे हैं।
आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें मोबाइल पर पोषण ट्रैकर ऐप कार्य करना पडता है । ऐसे में मानदेय नहीं मिलने के कारण वह फोन का रिचार्ज नहीं करा पा रही हैं । जिससे पोषण ट्रैकर पर कार्य बाधित हो रहा है। इसके अलावा आर्थिक तंगी के चलते उनके बच्चों की पढाई पर भी असर पड रहा है।
विरोध जताते हुए सभी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और सहायकाओं ने कहा कि एक सप्ताह में सन्तोषजनक जबाव नहीं मिलने पर वह डीएम से मुलाकात कर अपनी पीडा रखेगीं। बैठक में लता इनायतपुर, रामश्री मोहनपुर, नीरज कनमन, मीरा खजुरीखेडा, भूपदेवी खडारामनगर, धर्मवती भोजपुर, नीरज पचुआ, नीरज कनमन, हीराकली तेजनगर, त्रिवेणी राठ, पुष्पा उदरा, द्रोपदी गोपालपुर, विमला कनमन, लीलावती पुरैनाताल, पार्वती, सूरजवती , गंगादेवी आदि आंगनबाडी और सहायकाएं मौजूद रही।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी