गाजियाबाद की अंकिता और लखनऊ के दिव्यांश महिला और पुरुष वर्ग में चैंपियन

गाजियाबाद की सुहानी ने 
यूथ बालिका (अंडर 19) और जूनियर 
बालिका (अंडर 17) में जीता खिताब

बरेली। गाजियाबाद की अंकिता गुप्ता और लखनऊ के दिव्यांश श्रीवास्तव ने 11वां श्रीराम मूर्ति मेमोरियल एवं सेकेंड यूपी स्टेट रैंकिंग टेबिल टेनिस टूर्नामेंट में क्रमश: महिला और पुरुष वर्ग में खिताब जीता। लखनऊ के दिव्यांश श्रीवास्तव ने गाजियाबाद के सार्थ मिश्रा को 7-11, 11-5, 8-11, 11-9, 13-11 से हराकर पिछली बार फाइनल में हार का बदला लिया। पिछले वर्ष हुए इसी टूर्नामेंट में सार्थ ने दिव्यांश को 4-11, 11-8, 7-11, 13-11, 11-9 अंकों से हराया था। गाजियाबाद की सुहानी महाजन और लखनऊ के लक्ष्य कुमार को दोहरा खिताब हासिल हुआ। सुहानी ने यूथ बालिका (अंडर 19) और जूनियर बालिका (अंडर 17) का खिताब अपने नाम किया। सुहानी ने महिला वर्ग में भी हिस्सा लिया, लेकिन वह सेमीफाइनल में अंकिता गुप्ता से हार गईं। लखनऊ के लक्ष्य कुमार ने भी दो वर्ग कैडेट बालक (अंडर 13) और होप्स बालक (अंडर 13) में दोहरा खिताब अपने नाम किया। पिछले वर्ष इसी टूर्नामेंट में सुहानी ने तीन वर्गों (महिला वर्ग, जूनियर बालिका-अंडर 19 और बालिका- अंडर 17) में जीत हासिल कर तिहरा खिताब हासिल किया।

‘स्टैग ग्लोबल’ द्वारा संचालित श्री राम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट द्वारा आयोजित चार दिवसीय सेकेंड यूपी स्टेट रैंकिंग टेबिल टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दिन मास्टर्स को छोड़ कर सभी मुकाबले संपन्न हुए। यूपीटीटीए के प्रेसीडेंट संजीव पाठक, यूपीटीटीए के पूर्व जनरल सेक्रेटरी अरुण बनर्जी, टूर्नामेंट डायरेक्टर एनके लाहिरी, अंतरराष्ट्रीय ब्लू बैज अंपायर बने अमित सिंह, बरेली टेबल टेनिस संघ के सचिव दीपेंद्र कामथान, श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के सलाहकार सुभाष मेहरा, श्रीराम मूर्ति कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन डा. प्रभाकर गुप्ता, टूर्नामेंट के आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डा. सोवन मोहंती ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफियां और सर्टिफिकेट प्रदान किए। टूर्नामेंट में पहली बार शामिल मास्टर्स कैटेगरी के फाइनल मैच रविवार को आयोजित होंगे। इसमें 39 वर्ष से अधिक आयु के वेटर्न पुरुष और महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस वर्ग में वेटर्न पुरुषों को छह कैटेगरी (39+, 49+, 59+, 64+, 69+, 74+) और वेटरन महिलाओं को तीन कैटेगरी (39+, 49+, 59+) में रखा गया है।

फाइनल में यह रहा परिणाम

  • पुरुष फाइनल— दिव्यांश श्रीवास्तव (लखनऊ) ने सार्थ मिश्रा (गाजियाबाद) को 7-11, 11-5, 8-11, 11-9, 13-11 से हराया
  • महिला फाइनल— अंकिता गुप्ता (गाजियाबाद) ने दिशा (गाजियाबाद) को 14-12, 6-11, 7-11, 11-5 अंकों से पराजित किया।
  • बालक (अंडर 19)— अर्चित जैन (गाजियाबाद) ने रौनक सिंह (गाजियाबाद) को 11-9, 11-4, 11-5 अंकों से पराजित किया।
  • बालिका (अंडर 19)— सुहानी महाजन (गाजियाबाद) ने दिशा (गाजियाबाद) को 18-16, 11-2, 11-7 अंकों से हराया।
  • जूनियर बालक (अंडर 17)— आर्यन कुमार (प्रयागराज) ने प्रवेर पांडेय (गाजियाबाद) को 11-6, 11-7, 11-4 अंकों से पराजित किया।
  • जूनियर बालिका (अंडर 17)— सुहानी महाजन (गाजियाबाद) ने अंकिता गुप्ता (गाजियाबाद) को 3-11, 11-7, 11-6, 11-7 अंकों से हराया।
  • सब जूनियर बालक (अंडर 15)— आर्यन कुमार (प्रयागराज) ने गर्व सिंगला (गाजियबाद) को 11-9, 11-8, 11-5 अंकों से हराया।
  • सब जूनियर बालिका (अंडर 15)— समृद्धि शर्मा (गाजियाबाद) ने अनोखी केल्शरी (वाराणसी) को 11-9, 9-11, 5-11, 11-4, 12-10 अंकों से पराजित किया।
  • कैडेट ब्वायज (अंडर 13)— लक्ष्य कुमार (लखनऊ) ने अनय राज वर्मा (इटावा) को 12-10, 8-11, 11-5, 5-11, 11-5 अंकों से हराया।
  • कैडेट गर्ल्स (अंडर 13)— साक्षी तिवारी (लखनऊ) ने निला नासा को 8-11, 11-4, 11-7, 11-7 अंकों से पराजित किया।
  • होप्स ब्वायज (अंडर 11)— लक्ष्य कुमार (लखनऊ) ने अनघ सुंद्रियाल (गाजियाबाद) को 11-5, 11-7, 11-4 अंकों से हराया।
  • होप्स गर्ल्स (अंडर 11)— अंशिका गुप्ता (प्रयागराज) ने पहल गुप्ता (आगरा) को 6-11, 14-12, 11-3, 11-9 अंकों से पराजित किया।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE