अपात्रों को सांठगांठ से आबंटित हुए पट्टे, डीएम से लगाई गुहार

बरेली, शीशगढ़। जिले के क़स्बा शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जाफरपुर में पत्रों की जगह अपात्रों कर दिए पट्टे, मकान बने आलीशान, ग्रामीण ने डी एम बरेली से शिकायत की हैं, ग्रामीण ने शिकायत में लेखपाल और ग्राम प्रधान पर लगाया मोटी रकम लेकर अपात्रों के पट्टे करने का आरोप l तहसील प्रशासन ने लगभग दो महीने पूर्व की थी गांव जाकर जांच अव बड़ी कार्यवाही होने का ग्रामीणों को इंतजार एक ओर जहां हमारी सरकार गरीबों के लिए अनेकों कल्याण कारी योजनाओं के माध्यम से समाज में गरीबों को लाभ पहुंचाने का निरंतर प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर सरकार के नुमाइंदे अपनी मोटी कमाई के लिए सरकार के नियमों को दरकिनार कर गरीबों की जगह अमीरों में सरकार की चांदी बांट रहे हैं।इसका जीता जागता प्रमाण आपको बरेली जिले की ग्राम पंचायत जाफरपुर में मिल जायेगा।

जाफरपुर ग्राम पंचायत के निवासी अब्दुल नईम के अनुसार कि उनकी ग्राम पंचायत जाफरपुर में मेन रोड से लगी सरकारी जमीन पड़ी है जिसकी गाटा संख्या 304श्रेणी 5_3ड,, ब 525श्रेणी 5_3ड है,जिसमें कुछ भाग तालाब भी है अब्दुल नईम ने बताया कि उक्त भूमि पर ग्राम प्रधान जाफरपुर,और लेखपाल ने मोटी कमाई के चक्कर में सांठ गांठ करके अपात्र अमीर लोगों के नाम से आवासीय पट्टे आवंटित कर दिए हैं,सन 2021,और 2022में यह फर्जी तरीके से पट्टे आवंटित किए गए हैं और तभी से मै गरीबों के हक में इसका विरोध करते हुए तहसील प्रशासन से लेकर उत्तर प्रदेश सरकार तक यह शिकायत कर चुका कि इस मामले की निष्पक्ष जांच उपरांत कार्यवाही हो अब लगातार उच्च स्तर पर।पट्टे धारकों के आलीशान मकानों के फोटो और भी कारोबारी के साक्षों के साथ शिकायत की लगभग दो महीने पूर्व तहसील प्रशासन की टीम ने आकर मौके का।मुआयना कर ग्राम के लोगो के ब्यान भी लिए,आवासीय पट्टे पाने बालों के नाम जिनके पास आलीशान मकानों के आलावा अच्छी खेती की जमीन और भी कई कारोबार पाए गए हैं जिसकी जांच रिपोर्ट साक्ष्यों सहित भेजी जाने के दो महीना बाद आज तक नाही पट्टे निरस्त हुए हैं,और ना ही फर्जी अपात्र अमीर लोगों को पट्टे आवंटित करने वाले पर कोई कार्य वाही जिसके चलते गरीब ग्रामीडों में आक्रोश है,बीते शुक्रवार को ग्रामीण ने जिलाधिकारी बरेली को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE