महिला की हत्या के आरोप में बाबा गिरफ्तार

बरेली । सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव खड़उआ उर्फ हैदराबाद निवासी ढाकन लाल उर्फ भगत जी पुत्र जीवनलाल को पुलिस ने शनिवार को किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला कटघर निवासी विधवा महिला उषा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया ज्ञात हो कि पिछले दिनों उषा की लाश खड़उआ स्थित मढी के पास पाई गई थी जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज कर हत्यारोपी बाबा को गिरफ्तार करने की कोशिश शुरू कर दी पुलिस ने आज बाबा ढाकन लाल उर्फ भगत जी को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की तो पता चला कि महिला के पति की मौत हो गई थी

और वह बाबा के पास आती थी उससे मिले पैसे से ही वह अपना गुजारा चलाती थी यह बात महिला के घर वालों को पता चली तो उन्होंने इसका विरोध किया बाबा को जब इस बात पता चली तो उसने महिला से छुटकारा पाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी और बाबा के पास आती रही इसी से छुटकारा पाने के लिए बाबा ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और लाश को मढी के पास ही गड्ढा खोदकर दबाने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हुआ और लाश को छोड़कर भाग गया पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार करने के बाद उसकी निशानदेही पर गड्ढा खोदने के लिए लाया गया फावड़ा भी बरामद कर लिया। -(राहुल भाटी एसपी सिटी)

- टीम न्यूज अपडेट यूपी

 

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE